मान्यता प्राप्त पत्रकार को सेक्रेटरी तनुश्री ओझा ने एक ग्राम पंचायत से दिखाया जीवित/वहीं दूसरे ग्राम पंचायत में दिखाया मृतक
सिद्धार्थनगर। मामला खण्ड विकास नौगढ़ के ग्राम पंचायत कपिया मिश्र व ग्राम पंचायत सोनवल की सेक्रेटरी तनुश्री ओझा हैं। वहीं विगत कई वर्षों से विकासखण्ड नौगढ के ग्राम पंचायत कापियां मिश्र में तैनात हैं। इन्ही के कार्यकाल में वर्ष 2018 फरवरी 25 को उनके परिवार के अनुसार मृत्यु हो गई है। और तैनात सेक्रेटरी द्वारा ग्राम पंचायत कापियां मिश्र से मृत्यु प्रमाण पत्र पत्रकार की पत्नी को जारी कर चुकी हैं। पत्रकार की पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृति भी इन्होंने ही किया है।
सेक्रेटरी तनुश्री ओझा का मृतक पत्रकार परिवार को जानती पहचानती थी। अभी हाल ही में 19/10/2022 को जब मृतक के पिता की मृत्यु हुई है। तो मृतक पत्रकार के छोटे भाई पंकज व रामगोपाल ने परिवार भाग 1 की नकल आवश्यक कार्यवाही के लिए मांगा तो उन्होंने ग्राम पंचायत सोनवल से मान्यता प्राप्त पत्रकार आलोक मिश्रा व उनकी माता को जीवित दिखाकर दिनाँक 10/11/2022 को प्रमाणित प्रतिलिपि परिवार भाग 1 का नकल स्वयं के हस्ताक्षर से जारी कर दिया।
कथन यह है कि जब पीड़ित पत्रकार के परिवार ने पूरा विवरण बताया कि मेरे भाई आलोक व माता पाना देवी की मृत्यु हो गई है। उसके बावजूद भीपीड़ित पत्रकार की बात को नही सुनी।पीड़ित पत्रकार के भाई ने अपनी आप बीती मीडिया को पूरे साक्ष्य के साथ मीडिया को दिया। और स्वयं मीडिया में वायरल भी किया। जबकि मृतक मान्यता प्राप्त पत्रकार जनपद सिद्धार्थनगर से तरुण मित्र अखबार का ब्यूरो चीफ था। लखनऊ के तरुण मित्र के अखबार में मृत्यु की खबर 25 फरवरी 2018 को प्रकाशित हुआ था।और ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है।
वर्तमान में तैनात सेक्रेटरी तनुश्री ओझा जानबूझकर पत्रकार के परिवार कूटरचित दसतावेज परिवार भाग1 की नकल स्वयं के हस्ताक्षर से जारी कर दिया गया है। जो कानूनी रूप जनकल्याण हित में अपराधकारिक है। इनके इस कृत्य पर पूरा पत्रकार ने आहत होकर जिलाधिकारी संजीव रंजन के नाम से ज्ञापन उपजिलाधिकारी संतकुमार को सौंपकर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।