Wed. Jan 8th, 2025

मार्गदर्शी बैंक के अंतर्गत बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक सांसद, विधायक,जिलाधिकारी की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में हुई संपन्न

सिद्धार्थनगर ब्यूरो
08 जुलाई 2020

मार्गदर्शी बैंक के अंतर्गत बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक सांसद, विधायक,जिलाधिकारी की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में हुई संपन्न

मार्गदर्शी बैंक के अन्तर्गत बैंकिंग कार्यो की समीक्षा बैठक सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने बताया कि गांरटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन योजना के अन्तर्गत कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग की मद्द के लिए सरकार द्वारा आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना लागू की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अन्तर्गत उद्योगो व्यापारियों तथा स्वय सहायता समूहों एवं किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को प्रदान की गयी कैश क्रेडिट लिमिट का 20 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने के लिए सभी बैंकों द्वारा किये गये कार्यो की सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा समीक्षा किया गया। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देष दिया कि किसानों/व्यवसायियों को किसी भी प्रकार से अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत अप्रैल से जून 2020 तक लक्ष्य 1288 के सापेक्ष 169 की पूर्ति हुई है एवं 86 समूहों को सी0सी0एल0 दिया गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत 01 अप्रैल 2020 से अब तक कुल 505 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत हुए है जिनके सापेक्ष रू0 15.35 करोड़ की धनराशि वितरित की गयी है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में के0सी0सी0 के नवीनीकरण का लक्ष्य 28848 एवं 21101 नये के0सी0सी0 बनाने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, लीड बैंक अधिकारी ओमप्रकाष अग्रहरि, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, डी उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबन्धक नौगढ़ तथा समस्त बैंको के शाखा प्रबन्ध आदि उपस्थित रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464