Sun. Jan 5th, 2025

मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह सम्पन्न

लखनऊ दिनांकः-06 सितम्बर 2023

मासिक काव्य गोष्ठी व सम्मान समारोह सम्पन्न

शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था, प्रभात नगर, लखनऊ द्वारा आचार्य पिंगल सभागार में आयोजित मासिक कवि सम्मेलन व साहित्यकार सम्मान समारोह लखनऊ के जाने माने अध्यापक व कवि डॉ अशोक अज्ञानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही श्रीमती नीतू आनन्द की वाणी वन्दना व आनन्द श्रीवास्तव के कुशल संचालन से हुआ। कार्यक्रम में कुंवर कुसुमेश मुख्य अतिथि, शायर इरशाद राही विशिष्ट अतिथि, डॉ कुसुम चौधरी व बाल कविता लेखक अनिता सिन्हा अति विशिष्ट अतिथि रहीं। संयोजन दीप्ती गुर्जर का रहा।

उक्त आयोजित समारोह कार्यक्रम में शिक्षक डॉ अशोक अज्ञानी, डॉ कुसुम चौधरी, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, कुंवर कुसुमेश सहित इरशाद राही को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया किया गया। वहीं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शायर एल पी गुर्जर लखनवी व मंचासीन अतिथियों सहित डॉ रामराज भारती फतेहपुरी, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, पण्डित बेअदब लखनवी, प्रवीण पाण्डेय, अतीक कासगंजवी, ऋषि श्रीवास्तव, अशोक रायबरेलवी, खालिद हुसैन सिद्दीकी, रामशंकर वर्मा, कुंवर आनन्द श्रीवास्तव, ममउद्दीन बेग़, जफरयाब खालिश, आकाश श्रीवास्तव, आशीष कुलश्रेष्ठ, शिवाकांत, विमल बैरागी, प्रो0 बलवंत सिंह, सौरभ कांत बाजपेयी आदि ने अपने गीत, गज़लों, कविताओं से समारोह को सफल बनाया। सँस्थापक/अध्यक्ष शायर एल पी गुर्जर ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित कर समारोह के समापन की घोषणा की।

रिपोर्ट – पण्डित बेअदब लखनवीblank blank

Related Post