सिद्धार्थनगर/दिनांक 31 जुलाई 2023
मिशन इंद्रधनुष अभियान की मासिक एवं त्रैमासिक समीक्षा बैठक हेतु–जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 31 जुलाई 2023 को शाम 4:00 बजे से मिशन इंद्रधनुष अभियान, नियमित टीकाकरण की मासिक एवं त्रैमासिक समीक्षा बैठक हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी0के0 चौधरी,डॉक्टर विकास यादव एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, डीएमसी यूनिसेफ, वीसीसीएम यूएनडीपी मंडलीय कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ, महामारी रोग विशेषज्ञ एवम् समस्त अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि लोगों ने प्रतिभाग किया ।
आगामी 3 चरणों तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान की गहन समीक्षा की गई अभियान की सफलता हेतु 28 जुलाई 2023 तक सर्वे का कार्य पूर्ण करवाकर योजना तैयार कर जनपद मुख्यालय पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था,जिसे अभिलंब उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। शहरी क्षेत्र का प्रॉपर तरीके से सर्वे ना होने के कारण रोष प्रकट किया गया। प्रशिक्षण के दौरान छूटे हुए आशा एवम् एएनएम को पुनः केचप राउंड चलाकर प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु विकासखंड स्तर पर आयोजित ग्राम प्रधान की बैठक में समस्त एमआरसी को उपस्थित होकर कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया, एवं सभी से समुचित सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।साथ ही डीएमसी यूनिसेफ ने कम्युनिकेशन प्लान तत्काल उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया।