Mon. Mar 31st, 2025

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत के प्रति बालिकाओं को किया गया जागरूक

दिनांक 31-05-2022/थाना महिला थाना जनपद सिद्धार्थनगर

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत के प्रति बालिकाओं को किया गया जागरूक

” मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत, महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वावलम्बन, सुरक्षित परिवेश, आत्मरक्षा के प्रति व सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा व साइबर अपराध के प्रति बालिकाओं को जागरूक किया गया ”

डॉक्टर यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा “महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन व महिला सुरक्षा व साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के संबंध में दिए गए निर्देश के अनुपालन में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के दिशा निर्देश पर प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 31/05/2022 को श्रीमती मीरा चौहान थानाध्यक्ष महिला थाना व थानाध्यक्ष कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा ग्राम मधवा नगर कपिलवस्तु में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व महिला अपराध के प्रति अंकुश लगाने हेतु शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नं 1090( वूमेन पावर लाइन),112( पुलिस आपातकालीन सेवा),181( महिला हेल्पलाइन),1076( मुख्यमंत्री हेल्पलाइन),1098( चाइल्ड लाइन),102( स्वास्थ्य सेवा),108( एंबुलेंस सेवा) के बारे मे जागरूक किया गया । साथ ही सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा ,यातायात नियमों का पालन करें ,सडक़ दुर्घटनाओ से बचें /बचायें । आइये, सडक़ हादसों को रोकने का संकल्प ले।

साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया साइबर अपराध संबंधित घटना घटित होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें के बारे में बताया गया तथा साथ ही संबंधित कार्ड का वितरण भी किया गया ।

Related Post