मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारामहिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया..
अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के सुरक्षा एवं जागरूकता/ मिशन शक्ति अभियान व साइबर जागरूकता अभियान” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व हरिश्चन्द्र, क्षेत्राधिकारी इटवा के निर्देशन में, राहुल सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना गोल्हौरा के नेतृत्व में आज दिनांक 20.12.2022 को महिला बीट पुलिस अधिकारी प्रियंका व मंजू चौहान द्वारा संस्कार पब्लिक स्कूल अतरमू नानकार में बालिकाओं को उनके सम्मान एवं स्वालंबन मिशन शक्ति अभियान/लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के दृष्टिगत सरकार द्वारा चलाये गये “मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सुरक्षा सम्बन्धी योजनाओ, सुरक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महिला सम्बन्धी अधिकारो के बारे जानकारी दी गयी और शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन न0 -112,181,1076,1090,1098,102,108, आदि के बारे मे भी बताया गया तथा 1930 साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर” के बारे में जानकारी दी गई।