थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 26.12.2020
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे विभिन्न तिराहों चौराहों के पास,मुख्य सड़को आदि जगहों पर चलाया गया दौराने चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में *राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अन्तर्गत* मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर शप्रदीप कुमार यादव के निर्देशन में व थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.12.2020 को एन्टी रोमियो टीम थाना मोहाना द्वारा कार्यवाही के अन्तर्गत थाना क्षेत्र में विभिन्न तिराहों चौराहों के पास तथा मुख्य सड़को, आदि जगहों पर चेकिंग की गयी । दौराने चेकिंग आवश्यक हेल्पलाइन न0 1090,181,1076.1098,112,108 के बारे मे जानकारी दी गयी । इस दौरान 42 व्यक्तियों को चेक किया गया सभी सही पाये गये । थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व स्कूल में बालिकाओं व महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया गया तथा आवश्यक आदेश निर्देश के बारे में बताया गया और अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन व पैदल गश्त मोहाना बाजार, कस्बा बर्डपुर मय फोर्स के साथ की गयी तथा भारत-नेपाल बार्डर पर सतर्क दृष्टी रखी जा रही है । संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत धारा 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत 01 अभियुक्त की चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय भेजी गयी । दौराने वाहन चेकिंग विशेष अभियान के तहत थाना मोहाना के उ0नि0 सतीश कुमार सिंह द्वारा कुल 10 वाहन से 14500/- का ई0 चालान व एक गाड़ी को सीज किया गया । कहीं पर कोई अप्रिय बात सामने नहीं आयी ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन व्हिएफ विजयकुमारमिश्रा)