Wed. Mar 12th, 2025

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध में नारी सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन के बारे मे दी गई विस्तृत जानकारी

सिद्धार्थनगर- थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 28.12.2020

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध में नारी सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन के बारे मे दी गई विस्तृत जानकारीblank blank blank

मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में मायाराम वर्मा, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अन्तर्गत व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक *28.12.2020* को उ0नि0 वकील यादव मय टीम के चेकिंग एन्टी रोमियो टीम थाना भवानीगंज द्वारा कार्यवाही के अन्तर्गत थाना क्षेत्र *ग्राम परसा जमाल में पहुचकर राजकीय कन्या इण्टर कालेज परसा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर* पर पहुचकर कालेज में कार्यक्रम के दौराने नारी सुरक्षा हेतु *हेल्पलाइन न0 1090,181,1076.1098,112,108* के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी । थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बालिकाओं व महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया गया तथा आवश्यक आदेश निर्देश के बारे में बताया गया और अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन व पैदल गश्त सिलोखरा चौहारा , भड़रिया चौराहा , उतरौला बार्डर , चन्द्रदीप घाट बार्डर व कस्बा भवानीगंज में मय थाना फोर्स के साथ किया गया ।

*कार्यक्रम स्थल*
राजकीय कन्या इण्टर कालेज परसा जमाल भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
प्रधानाचार्या – श्रीमती रुपनाती कुमारी

*कार्यक्रम में मौजूद पुलिस बल*
1.प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर।
2.उ0नि0 वकील यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.हे0का0 रामशंकर पाण्डेय थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.का0 राजकमल यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.म0का0 सुमन मौर्या थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
6.म0का0 प्रिया वर्मा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
7.का0 दिवाकर चौरसिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
8.का0 इन्द्रदीप शर्मा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post