दिनांक 23.04.2021
थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर
मुकदमा अपराध संख्या 78 / 21 धारा 363 366 376 506 आईपीसी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश के क्रम में* अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चंद पांण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक इटवा वेद प्रकाश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.4.21 को भावपुर भदोखर थाना क्षेत्र इटवा जनपद सिद्धार्थनगर से मुकदमा अपराध संख्या 78/ 21 धारा 363 366 376 506 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त अनिल यादव पुत्र श्यामलाल यादव साकिन सोनबरसा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गठित की गई टीम द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*कारण* – मुकदमा अपराध संख्या 78/ 21 धारा 363 366 376 506 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त अनिल यादव पुत्र श्यामलाल यादव साकिन सोनबरसा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गठित की गई टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* –
1. अनिल यादव पुत्र श्यामलाल यादव ग्राम सोनबरसा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*-
1- प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव
2. उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह
3.कांस्टेबल मनोज यादव
4.कांस्टेबल धर्मवीर कुमार
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)