ब्रेकिंग न्यूज़/गाजीपुर
दिनांक-16-07-020
मुख्तार अंसारी गैंग के विरुद्ध कार्यवाही
जनपद गाजीपुर थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग IS191 से जुड़े 04 सहयोगियों/रिश्तेदारों के शस्त्र/शस्त्र लाइसेंस/कारतूसों के भौतिक सत्यापन में अनियमितता के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी. उक्त के क्रम में जिलाधिकारी, गाजीपुर द्वारा मुख्तार अंसारी गैंग के निम्न 04 सहयोगियों रिश्तेदारों के शस्त्र लाइसेंस निलम्बित कर दिये हैं:
A. दुर्गेश कुमार राय पुत्र रमेश राय नि.तमलपुरा,थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर. (मुख्तार अंसारी के सहयोगी)
B. लाजपत राय पुत्र ऋषिदेव राय नि.तमलपुरा, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर.
(मुख्तार अंसारी के सहयोगी)
C. सोहराब शाह पुत्र स्व.नईमुद्दीन शाह नि.केशवपुर थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर (मुख्तार अंसारी के सहयोगी)
D. कयामुद्दीन खां पुत्र मुहम्मद श्यामुद्दीन खां नि.महरूपुर,थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर. (मुख्तार अंसारी के सहयोगी)
आदेश के क्रम में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा उपरोक्त चारों शस्त्र दिनांक थाना मुहम्मदाबाद के मालखाने में दाखिल करा दिए है. इस प्रकार अब तक मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों, सहयोगियों, रिश्तेदारों के 47 शस्त्र निलम्बित कराकर थाने के मालखानों में दाखिल कराया गया है।
लखनऊ से विरेन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट