ब्रेकिंग न्यूज़/लखनऊ
दिनाँक-01-08-020
मुख्यचिकित्साधिकारी लखनऊ ने अपने सभी अधीक्षक को होम आइसोलेशन मरीजो के लिए दिया दिशा निर्देश
होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड 19 रोगियो को उनके घर पर ही आवश्यक औषधियों की उपलब्धता कराने के विषय में।
जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा प्रदत्त निर्देशो के क्रम में होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियो को उनके घर पर ही आवश्यक औषधियां उपलब्ध करने का नर्देश दिया गया है।
होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियो के स्वास्थ्य का अनुश्रवण
संगत क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य फैशलिटी/सी एस सी/पी एस सी/ स्तर से किया जा रहा है।
अतः आप समस्त को निर्देशित किया जा रहा है कि आपके क्षेत्र होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड19 रोगियों को निम्नवत वर्णित किट उपलब्ध कराते हुए समविश्यक सुचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें।
लखनऊ-मुख्य-चिकित्साधिकारी लखनऊ ने अपने अधीन समस्त नगरीय,ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को एक पत्र के माध्यम से कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 संक्रमित रोगियों को उनके घर पर ही आवश्यक औषधियो की उपलब्धता कराये जाने के लिए कहा है।
एक किट प्रत्येक बयस्क रोगी हेतु आवश्यक औषधियां– निम्नवत हैं।
1) इस औषधि किट में टैबलेट-पैरासिटामोल500mg,
2)टैबलेट-इवेरमएक्टिन 12mg,
3)टैबलेट-विटामिन सी 500mg
4)विटामिन डी3 का सैचेट
5),टैबलेट-जिंक 50mg,काढ़ा पाउच
मुख्य-चिकित्साअधिकारी/लखनऊ–