जनपद,सिद्धार्थनगर/दिनांक 23 जून 2024
“मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना” के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु कराया गया जनपद स्तरीय परीक्षा.
UPSC/UPPSC/NEET/JEE/SSC/UPSSSC/TET/CTET/OTHER की नि:शुल्क तैयारी के लिए कराया गया जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा
नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 833 परीक्षार्थियों में से 766 परीक्षार्थी ने दी परीक्षा.
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 23 जून 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना” सिद्धार्थनगर में नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सिद्धार्थनगर ,डॉ राहुल गुप्ता के देखरेख में राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ सिद्धार्थनगर में सकुशल संपन्न हुआ । UPSC/UPPSC/NEET/JEE/SSC/UPSSSC/TET/CTET/OTHER की नि:शुल्क तैयारी के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 833 परीक्षार्थियों में से 766 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु आगामी 01 जुलाई 2024 से राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, रतन सिंह डिग्री कॉलेज तथा रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी सिद्धार्थनगर में कक्षाएं संचालित होगी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता,कोर्स कोआर्डिनेटर आलोक गोस्वामी,सत्यम त्रिपाठी, अखिलेश, शिक्षक रणजीत चौधरी ,गौरव जयसवाल ,शेषमुनि जायसवाल, मुकेश पाण्डेय, दीपिका मिश्रा उमादत्त चौबे ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपेंद्र मणि त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार तथा समाज समाज कल्याण विभाग के अरविंद सिंह ,सुधीर कुमार, हृदयेश मिश्र, सत्येंद्र कुमार, रमेश ,प्रेम कुमार यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।