Fri. Mar 28th, 2025

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन में 50 मरीजों को किया गया परीक्षण

फरेन्दा-महराजगंज/दिनाँक 19.12.2022

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन में 50 मरीजों को किया गया परीक्षण

फरेन्दा ब्यूरो-महराजगंज। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोकविद्या पीठनगर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया
जिसमे डॉ मुकेश गुप्ता,डॉ0 सी बी पाण्डेय,अरुण चतुर्वेदी द्वारा 50 मरीज देंखे गये।

एल.टी अरविंद कुमार,वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक अर्जुन सिंह,अवधेश चौबे,वार्डबॉय ओपी शुक्ला,मधुसूदन मौजूद रहे,साथ मे कोरोना टीकाकरण किरण भारती द्वारा किया गया।

डॉ0 सी बी पाण्डेय ने कहा कि सबसे अधिक मरीज खाँसी, बलगम,चर्म रोग,पेट दर्द के रोगी मिले। मरीज संजू एवं चुनिराम से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहाँ के डॉक्टर और सभी स्टाफ का स्वभाव बहुत अच्छा है,मरीजो को दवा भरपूर रूप से मिलता है।

Related Post