सिद्धार्थनगर 10 अक्टूबर 2024
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में जनपद के सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने के सम्बंध में हुई बैठक.
सिद्धार्थनगर: मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत शासन को सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने के सम्बंध में सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह,विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
सासंद जगदंबिकापाल ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज यह पहली बार बैठक हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि जनप्रतिनिधिगण से जनपद की महत्वपूर्ण सड़कों के प्रस्तावों के साथ ही साथ नयी सड़को के निर्माण कार्य हेतु 15 प्रकार की योजनाओं के अन्तर्गत प्रस्ताव में सम्मिलित किये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी है।
सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा लोक निर्माण विभाग के तीन खण्डों के अभियन्ताओ को निर्देश दिया कि जनपद की प्रत्येक विधानसभा से प्रथम प्राथमिकता वाली सड़को को वरीयता दी जाये। प्रत्येक विधानसभा में जो भी प्रस्वात स्वीकृत हो बराबर की भागीदारी हो। डुमरियागंज सांसद पाल ने सभी अधिशासी अभियन्ताओ को निर्देश दिया कि बाढ़ एवं बरसात के कारण बहुत सड़को में गड्ढे हो गये है, उसे समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से गड्ढा मुक्त कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि शासन को प्राथमिकता से प्रस्ताव जाना है ऐसी स्थिति में सभी जनप्रतिधियों के प्रस्ताव को तथा साथ ही मेरे प्रतिनिधि के साथ बैठक कर सभी सड़को के प्रस्ताव को सही ढंग से सम्मिलित कर समय से प्रस्ताव प्रेषित किया जाये।
सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से विकास कार्येा का निरीक्षण किया जा रहा है इससे जनपद में कार्य की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।
जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह,विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा,विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून का बैठक में आने के लिए आभार प्रकट किया।
जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने सांसद एवं विधायकगण को अवगत कराया कि आप सभी लोगो द्वारा जो भी सुझाव दिये गये है उस पर मेरे स्तर से शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिला प्रशासन और निर्माण एजेन्सी आप लोगो द्वारा दिये गये सुझावो पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0(प्रा0ख0) कमल किशोर, बांसी विवेक कुमार राय, इटवा आशीष कुमार भारद्वाज, सम्बधित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य सम्बंधीत अधिकारी, उपस्थित थे।
