सिद्धार्थनगर 16 अक्टूबर 2020
मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा एनआईसी सिद्धार्थनगर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक अध्यापक अभ्यर्थियों के साथ किये वार्ता
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा एनआईसी सिद्धार्थनगर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक अध्यापक भर्ती के तहत जनपद सिद्धार्थनगर के सफल अभ्यर्थियों के साथ वार्ता किया गया। मुख्यमंत्री जी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम में जनपद के पांच सफल अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें मुख्यमंत्री जी द्वारा राजकुमार यादव शिक्षामित्र 2004 बैच , प्रज्ञा बीटीसी 2015 बैच से वार्ता किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी सफल अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा बधाई दिया गया। मुख्यमंत्री जी ने सफल अभ्यर्थियों को शिक्षण कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक करने के लिए प्रेरित किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य , सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल , जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद माधव जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति रही।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)