Tue. Jan 7th, 2025

मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा आज वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एन0आई0सी0 में समीक्षा बैठक की गयी।

सिद्धार्थनगर 15 सितम्बर 2020

मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा आज वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एन0आई0सी0 में समीक्षा बैठक की गयी।blank blank

मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एन0आई0सी0 में समीक्षा बैठक की गयी। उक्त समीक्षा बैठक में विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा उपस्थित थे।
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अनिल कुमार सागर ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद सिद्धार्थनगर में 19 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बुद्ध सर्किट का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराया कि जनपद में 10 करोड़ से 50 करोड़ की लागत की 14 परियोजानाओं का कार्य प्रगति पर है, जिसे समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। राजकीय पाॅलीटेक्निक इटवा के निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा राजकीय महाविद्यालय पचमोहनी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। बुद्ध सर्किट (वी0आई0पी0 गेस्ट हाउस) कपिलवस्तु का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का वित्तीय वर्ष 2019-20 में शासन से प्राप्त लक्ष्य 3451 के सापेक्ष 3318 आवास का निर्माण कराया गया। जनपद में इस समय खाद की कोई कमी नही है पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। घर-घर नल योजना के अन्तर्गत कार्य कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराया कि सांसद निधि तथा विधायक निधि के सभी कार्य स्वीकृत हो गये है। जनपद में कोविड के दौरान 174763 प्रवासी मजदूर आये, प्रवासी मजदूरों द्वारा मनरेगा अन्तर्गत कुल 2134160 मानव दिवस सृजित किये गये, इसमें 48 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी रही। कर-करेत्तर तथा मुख्य देयो की वसूली की जा रही है जिसका लक्ष्य समय से पूर्णा कर लिया जायेगा। स्वछ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत जियो टैंगिंग कर लिया गया है। कोविड-19 के अन्तर्गत कान्टेक्ट ट्रेसिंग से लोगो को चिन्हित किया जा रहा है। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलों का कायाकल्प कराया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है।

वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी विधानसभा के अन्तर्गत खराब सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की गयी। मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आश्वासन दिया गया।
वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिंक शिक्षा डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी जी ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी को राजकीय महाविद्यालय के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने तहसील इटवा में फायर स्टेशन स्थापित करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा के भवन का पुर्ननिर्माण कराने की मांग की गयी। इसके साथ ही विधान सभा इटवा के अन्तर्गत राप्ती नदी पर बने बन्घे का चैड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कराने की मांग की गयी। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी आश्वासन दिया गया।

वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ को बहुत बहीुत धन्यवाद दिया गया। मा0 सांसद डुमरियागंज ने बताया कि जनपद में मनरेगा योजनान्तर्गत तालाब के सौन्दर्यीकरण का श्रेय आपको जाता है। सांसद ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय को कपिलवस्तु से जनपद मुख्यालय पर स्थापित करने की मांग की गयी। निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की गयी। कपिलवस्तु में निर्माणाधीन थीम पार्क का कार्य पूर्ण न कराये जाने के कारण की जांच कराने की भी मांग की गयी। सांसद ने गन्ना की बुआई का क्षेत्रफल बढ़ाने का अनुरोध किया गया जिससे किसानो की आय बढ़े।

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए विधानसभा कपिलवस्तु में राजकीय महाविद्यालय तथा दो सड़को के निर्माण की मांग की गयी। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा आश्वासन दिया गया।

विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कोरोना महाकाल में प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार दिया गया तथा उन्हें राशन किट उपलब्ध कराया गया, जिसकी लिए मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ को विधायक डुमरियागंज ने धन्यवाद दिया। विधायक डुमरियागंज ने विधानसभा डुमरियागंज में 02 कन्या इन्टर कालेज तथा 01 राजकीय महाविद्यालय की मांग की गयी। -डुमरियागंज-ढेबरूआ मार्ग को फोर लेन करने की मांग की तथा इसके साथ ही डुमरियागंज में एक बस स्टेशन की भी मांग की गयी तथा 01 नया थाना स्थापित करने की मांग की गयी।

मुख्यमंत्री उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपर प्रमुख सचिव को टीम गठित कर मेडिकल कालेज के निर्माण की जांच कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी के साथ किसी के साथ कोई रियायत नही की जायेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्रीजी द्वारा अन्य विन्दुओं पर भी समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में कोविड-19 के दौरान सबसे अधिक मजदूरों को मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी की सराहना की गयी।

जिला सूचना कार्यालय, सिद्धार्थनगर द्वारा जनहित में जारी।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464