Thu. Apr 3rd, 2025

मुख्यमंत्री उ0 प्र0 योगी आदित्यनाथने अभ्युदय योजना का शुभारंभ करते हुए किया घोषणा / प्रथम चरण में एक करोड़ छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किया जाए चिन्हित

सिद्धार्थनगर 15 फरवरी 2021

मुख्यमंत्री उ0 प्र0 योगी आदित्यनाथने अभ्युदय योजना का शुभारंभ करते हुए किया घोषणा / प्रथम चरण में एक करोड़ छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किया जाए चिन्हितblank blank blank

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय योजना का शुभारंभ करते हुए घोषणा किया कि इसके अंतर्गत प्रथम चरण में एक करोड़ छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चिन्हित किया जाए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को विषय विशेषज्ञ द्वारा कक्षाओं में तथा ऑनलाइन भी अध्ययन कराया जाए। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं सहित मेडिकल और इंजीनियरिंग के प्रतियोगिता की तैयारी भी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे अपने लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसको प्राप्त करने के लिए जी जान से जुट जाएं। सरकार उनको हर स्तर पर सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की पंक्तियां छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। सुनाते हुए कहा कि लक्ष्य बड़ा रखने से ही बड़ी उपलब्धियां हासिल होती हैं। उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन कम होने से उन्हें दुख हुआ और उन्होंने इसका कारण जानकर अभ्युदय योजना के बारे में अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया। प्रतियोगी परीक्षाओं से जोड़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं इस योजना के तहत अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए पढ़ाई करें।
उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं में न केवल विषय विशेषज्ञ शिक्षा देंगे वरन संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, आईआईटी, नीट, एनडीए, सीडीएस तथा बैंक जैसी सेवाओं में चयनित अधिकारीगण इन कक्षाओं में आएंगे तथा अपने पढ़ने लिखने के तौर तरीके तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी जानकारी देंगे।
अभ्युदय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में एन0आई0सी0 सिद्धार्थनगर में वर्चुवल रूप से जिलाधिकारी श्रीदीपक मीणा एवं परियोजना निदेशक (डीआरडीए) सन्त कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ0 राहुल गुप्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डाॅ0 राहुल गुप्ता ने बताया कि अभ्युदय योजना में छात्र-छात्राएं http://abhuday.up.gov.inपर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रत्येक वर्ष में एकबार उ0प्र0 प्रबन्धन एवं प्रशासन अकादमी द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार संबंधित कोर्स में प्रतिभाग से पूर्व समस्त अभ्यर्थियों की आवश्यक्तानुसार एक पात्रता परीक्षा आयोजित/चयन प्रक्रिया निर्धारित की जायेगी। इस प्रक्रिया के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों का चयन प्रत्येक मंडल स्तर पर आफ लाइन क्लासेज के लिए मंडलायुक्त महोदय की अध्यक्ष्ता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464