सिद्धार्थनगर/दिनाकं 13 मार्च 2024
मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद में आगमन को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनग द्वारा संयुक्त रुप आयोजन स्थल बी.एस.ए. ग्राउण्ड का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा चाक-चौबंद सुरक्षा हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह,द्वारा आज जनपद में मुख्यमंत्री उ0प्र0 के आगमन के दृष्टिगत संयुक्त रुप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री उ0प्र0 के आगमन को सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में डयूटी पर लगाये गये विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।