Sun. Mar 30th, 2025

मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा संचालित दोनो गौवंशीय स्थलों पर/वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा गोपाष्टमी के पर्व पर गौपूजन में किया प्रतिभाग

ब्रेकिंग शाहजहाँपुर/उत्तरप्रदेश दिनाँक-22-11-020

मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा संचालित दोनो गौवंशीय स्थलों पर/वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा गोपाष्टमी के पर्व पर गौपूजन में किया प्रतिभागblank blank blank blank blank

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के क्रम में आज नगर निगम शाहजहाँपुर की ओर से नगर निगम द्वारा संचालित दोनो गौवंशीय स्थलों पर गोपाष्टमी के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा गोपाष्टमी के पर्व पर आज मघई टोला स्थित गौशाला में विशेष उत्सव मनाने हेतु भव्य समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर सुबह से ही गौवंशीय स्थलों पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया चूना छिड़काव का कार्य कराया गया तथा दोनो गौवंशीय स्थलों पर झालर लगाकर सजावट की गई।
गोपाष्टमी के पर्व पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल के अध्यक्ष श्यामाचार महाराज जी द्वारा गौपूजन कर कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा गोपाष्टमी के पर्व पर गौपूजन में प्रतिभाग किया गया तथा गायों को गुड़,चना खिलाकर गौसेवा की गई।

मघई टोला स्थित गौशाला में नगर आयुक्त_महोदय सन्तोष कुमार शर्मा जी ने गायों की सेवा कर सरसो के साग,गुड़ एवं केला खिलाये।इसके साथ ही गोपाष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर सिंचाई विभाग कार्यालय प्रांगण नंदीशाला में नगर आयुक्त महोदय ने नंदीयों को हरी सब्जियां खिलाई।गोपाष्टमी के पर्व पर जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गौसेवा की गई एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गोपाष्टमी के पर्व पर नगर निगम द्वारा आयोजित दोनो गौवंशीय स्थलों पर भव्य समारोह के लिये नगरआयुक्त महोदय सन्तोष कुमार शर्मा जी व नगर निगम की समस्त टीम की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त श्रीमती रश्मि भारती,अंगद गुप्ता,महाप्रबंधक जल वी0एन0 द्विवेदी, सहायक अभियंता जल पी0के0 सिंह एवं राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष राजीव अरोड़ा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

(राष्ट्रीय गौ रक्षक दाल मीडिया प्रभारी बस्ती मण्डल विजयकुमारमिश्रा)

Related Post