Sat. Apr 19th, 2025

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन द्वारा आईपीएस अधिकारी दिनेश चंद दुबे,एवम अरविन्द सेन को किया गया निलंबित

ब्रेकिंग अपडेट/यूपी-लखनऊ
दिनाँक-24-08-2020

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन द्वारा आईपीएस अधिकारी दिनेश चंद दुबे,एवम अरविन्द सेन को किया गया निलंबितblank blank

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा दो आईपीएस अधिकारियो दिनेशचंद दुबे,उप पुलिस महानिरीक्षक रूल्स एवम मैनुअल्स तथा अरविन्द सेन उप पुलिस महानिरीक्षक पी ए सी आगरा को निलंबित कर दिया गया है।

गृह विभाग की मिली जानकारी के अनुसार दिनेशचंद दुबे के सम्बन्ध में यूपीसिडको नोडल एजेंसी के अंतर्गत कशतुरबा हॉस्टल, शिवगढ़ बछरावां,राय वरेली एवम सादाबाद मे बनवाने का ठेका,तथा वरेली व कौशाम्बी में बस अड्डा,एवम लखनऊ में दिव्यांगों के बिल्डिंग बनवाने के ठेके दिलाने एवम उसमे होने वाले लाभ संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी,
सूत्रों के अनुसार अरविन्द सेन पुलिस उप महानिरीक्षक पी ए सी आगरा के सम्बन्ध में पशुपालन विभाग में कूटरचित कर ठगी किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

संपर्क–: सूचनाधिकारी दिनेश कुमार सिंह,

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471