Thu. Mar 27th, 2025

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अग्निसुरक्षा उपायों की जांच हेतु चलेगा एक सप्ताह का विशेष सघन चेकिंग अभियान

लखनऊः 18 मई, 2022

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अग्निसुरक्षा उपायों की जांच हेतु चलेगा एक सप्ताह का विशेष सघन चेकिंग अभियानblank blank

प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों, होटलों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अपार्टमेन्ट, निजी व सरकारी स्कूलों, काॅलेजों में अग्निसुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच

“सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में अग्निसुरक्षा के उपायों को और अधिक सुदृढ़ व चुस्त-दुरूस्त बनाया जा रहा है। शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों तथा होटलों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अपार्टमेन्ट, निजी व सरकारी स्कूलों व काॅलेजों में अग्निसुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एक सप्ताह का सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस को अग्निशमन एन0ओ0सी0 एवं अग्निसुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश भेजे गये है।

शासन द्वारा भेजे गये निर्देशों र्में अिग्नशमन विभाग से यह भी कहा गया है कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों तथा होटलों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, अपार्टमेन्ट, निजी व सरकारी स्कूलों, काॅलेजों हेतु जारी की गयी अग्निशमन अनापत्ति की समीक्षा कर उसका विवरण नाम सहित तीन दिन में शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

सम्पर्क-ः सूचनाधिकारी, प्रभात श्रीवास्तव

Related Post