Fri. Mar 28th, 2025

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखण्ड/देहरादून एम्स परिसर से करेंगे एयर एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन

ब्रेकिंग न्यूज़/एयर एम्बुलेंस
दिनाँक-04/08-020

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखण्ड/देहरादून एम्स परिसर से करेंगे एयर एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटनblank

उत्तराखंड में शुरू होगी एयर एंबुलेंस सर्विस, पहाड़ के लोगों के लिए खुशखबरी त्रिवेन्द्र सिंह रावत 11 अगस्त को करेंगे एम्स परिसर से इसका उद्घाटन, इसके लिए एम्स में 3 हैलीपैड बनाये गए हैं।

उत्तराखण्ड राज्य देहरादून से एक अच्छी खबर है। खासतौर पर पहाड़ के लोगों के लिए ये खबर शानदार है। उत्तराखंड में एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है।

आम आदमी की उम्मीद और जरूरतें…अगर कहीं इन बातों का ध्यान रखा जाए, तो इससे बेहतर क्या होगा? फिलहाल ये एक अच्छी खबर कही जा सकती है और आम आदमी से जुड़ी हो सकती है।

दरअसल उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां सरकार की तरफ से एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 11 अगस्त को एयर एम्बुलेंस सेवा करेंगे उद्घाटन

स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में एक अच्छी शुरूआत की है। देहरादून के पास सहस्रधारा हेलीपैड पर एक कंपनी ने इसे लेकर डेमो भी दिया है। पहाड़ों के लिए ये खबर इसलिए अच्छी है क्योंकि वहां स्वास्थ्य सेवाएं उस स्तर की नहीं हैं।

कभी सड़क पर ही प्रसव हो जाते हैं, कही वायरल से ही मौत हो जाती है। इसकी वजह ये है कि कई गांवों तक अभी भी सड़क नहीं पहुंची है। अगर सड़क है भी तो कई किलोमीटर की दूरी पर है।

(लखनऊ से अनिरुद्ध श्रीवास्तव की रिपोर्ट——–)

Related Post