सिद्धार्थनगर – दिनाँक-08/12/2021
मुख्यमंत्री माटीकला स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर…
सिद्धार्थनगर माटीकला बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद सिद्धार्थनगर में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटी शिल्प कला के उद्यमियों/शिल्पियो के समन्वित विकास हेतु माटीकला कौशल विकास योजना के अन्तर्गत 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण विभागीय मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, खजनी गोरखपुर के माध्यम से दिलाया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिणार्थी को प्रशिक्षण केन्द्र पर रहने व खाने की व्यवस्था के साथ मानदेय की व्यवस्था है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु जनपद सिद्धार्थनगर के ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र के नवयुवक/नवयुवतियों को माटीकला (कुम्हारी) स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ऋण आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए। इस योजना में आवेदक को रू0 10.00 लाख तक ऋण बैंको के माध्यम से कराने की व्यवस्था है। परियोजना लागत में कार्यशील पूंजी को छोड़कर ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान अनुमन्य है।
स्वरोजगार इच्छुक लाभार्थी मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, द्वितीय तल विकास भवन-सिद्धार्थनगर से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15.12.2021 है। अधिक जानकारी हेतु मो0नं0- 9580503136, 9453938215 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर शिवदत्त ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।