पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ*
*लखनऊ 06/06/2020*
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी के निर्देश के क्रम में कोरोना के लॉक डाउन की प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 8 जून 2020 से विभिन्न प्रतिष्ठानों/ कार्यालयों एवं मुख्य बाजार /धार्मिक स्थलों को आम जनों हेतु निम्नलिखित दिशा- निर्देश के अंतर्गत खोलने को लेकर जारी हुआ एडवाइजरी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के क्रम में कोरोना के लॉक डाउन की प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 8 जून 2020 से विभिन्न प्रतिष्ठानों/ कार्यालयों एवं मुख्य बाजार /धार्मिक स्थलों को आम जनों हेतु खोला जा रहा है इस प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सावधानियां तथा पुलिस को सतर्कता बरतने, संवेदनशील बनाए जाने हेतु पुलिस कमिश्नर महोदय,तथा ज्वाइंट कमिश्नर कानून व्यवस्था महोदय के द्वारा आज दिनांक 6 जून 2020 को UP112 में गोष्ठी की गयी तथा गोष्ठी के माध्यम से विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया एवं ड्यूटी हेतु प्रेरित किया गया जिनके बिंदु निम्न थे ।
1. इसके अंतर्गत विभिन्न धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करा जाए धार्मिक श्रद्धालुओं को मास्क के संदर्भ में तथा सैनिटाइजर use किये जाए श्रद्धालुओं को समुचित संक्रमण से बचाव हेतु social distance का स्ट्रिक्टता पूर्वक अनुपालन किया जाएगा।
2. बैंको व्यापारिक प्रतिष्ठानो एवं मुख्य बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ाई पूर्वक सुनिश्चित किया जाएगा जिससे किसी प्रकार की कोई घटना ना हो ।
3. इसी प्रकार एंटी मास्क ड्राइव को चलाकर आम जनमानस को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया जाएगा जिससे सभी लोग मास्क पहनकर एवं नियमों का पालन करें
4. वाहनों पर किसी भी प्रकार से अवैध लोगों को तथा गलत लोगों को चलने नहीं दिया जायेगा। किसी भी प्रकार से नियमों के प्रतिकूल आवागमन को नहीं चलाया जाएगा यदि कोई व्यक्ति वाहन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका वाहन सीज किया जाएगा ।
5. गोकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर तथा एनएसए की कार्रवाई की जाएगी ।
5. सभी लोगों से अच्छा व्यवहार किया जाएगा व्यवहार में किसी भी प्रकार की कोई कटुता का भाव नहीं रहेगा ।