सिद्धार्थनगर 10 मई 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर एवम बस्ती मण्डल के सभी अधिकारियों को कोविड- 19 से जुड़ी तमाम व्यवस्था बढ़ाने का वर्चुअल माध्यम से दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड- 19 का टेस्ट बढाने, बेड बढाने, आरआरटी टीम बढाने, कोरेन्टाइन सेण्टर बनाने, स्टाफ बढाने तथा बच्चों के लिए पीकू वार्ड तैयार कराने का निर्देश दिया है। वर्चुअल माध्यम से गोरखपुर एंव बस्ती मण्डल के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि 75 प्रतिशत 108 एम्बुलेन्स कोविड पेसेन्ट के लिए प्रयोग किया जाय। उन्होने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना केसेज में कमी आयी है। इससे स्पष्ट है कि अभियान के रूप में कार्य करने पर हम कोरोना को पराजित कर सकते है।
उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जनपद में महिला एवं बच्चों के इलाज के लिए अलग कोविड हास्पिटल बनाया जाय। अन्य बीमारियों के इलाज के लिए हास्पिटल सक्रिय किए जाय। टेली कन्सलटेशन के माध्यम से डाक्टरों को जोड़ा जाय ताकि लोग टेलीफोन पर ही बीमारी के संबंध में जानकारी हासिल कर सकें। उन्होने कहा कि इण्डियन मेडिकल एसोशिएशन, स्वयं सेवी संस्थाओं, निजी चिकित्सालयों से संवाद स्थापित कर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाय। कोविड टीकाकरण मे तेजी लायी जाय। इसके वेस्टेज पर रोक लगायी जाय। इसके लिए आवश्यक है कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगाने की व्यवस्था रखी जाय। एक टीकाकरण सेण्टर पर निर्धारित संख्या में लोगों को टीका के लिए बुलाया जाय। प्रदेश के 18 जनपदों में 18 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजो केा निगरानी समिति के माध्यम से मेडिकल किट पहुॅचायी जाय। प्रयास करे कि उन्हें पहले दिन ही मेडिकल किट प्राप्त हो जाय। मेडिकल किट प्राप्त करने वाले मरीज का सत्यापन कोविड कमाण्ड सेण्टर में स्थापित टेलीफोन के माध्यम से कराया जाय। आरआरटी टीम के माध्यम से सैम्पलिंग तथा जाॅच करायी जाय। उन्होने कहा कि निजी अस्पताल की प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जाय। मरीजो की संख्या के अनुसार उन्हें आक्सीजन की आपूर्ति की जाय। निजी अस्पतालों में प्रत्येक बीमारी के इलाज के लिए दरे निर्धारित करें। यदि कोई प्राइवेट एंबुलेन्स निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल करता है तो उसका अधिग्रहण कर लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैन पावर बढाने के लिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति उत्तरदायी होगी। मेडिकल कालेज में फाइनल इयर के छात्र, आयुष, फार्मेसी, होम्योपैथी, रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी सबका मानदेय तय कर दिया गया है। कोविड अस्पतालो में इनकी तैनाती कराये।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जिले में 1136 निगरानी समितिया तथा 62 आरआरटी टीम सक्रिय है। 1280 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में है। कोविड कमाण्ड एंव कंट्रोल सेण्टर में 07 इनकमिंग तथा 40 आउटगोइंग काल के लिए टेलीफोन स्थापित है।
एनआईसी सिद्धार्थनगर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक राय, सीडीओ पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री सीताराम गुप्ता, सीएमओ डाॅ0 संदीप कुमार, उपस्थित रहें।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)