Thu. Mar 13th, 2025

स्वामित्व योजना में घरौनी अभिलेख मिलने से सबको मिलेगा मालिकाना हक/गांव से पुराने विवाद होंगे खत्म–सांसद पाल

सिद्धार्थनगर 25 जून 2022

स्वामित्व योजना में घरौनी अभिलेख मिलने से सबको मिलेगा मालिकाना हक/गांव से पुराने विवाद होंगे खत्म–सांसद पाल

मुख्यमंत्री योगी के वर्चुअल शुभारंभ के बाद/ सांसद पाल की अध्यक्षता व विधायक बाँसी के उपस्थिति में जनपद में वितरण किया गया ग्रामीण आवासीय “घरौनी” अभिलेख

“मुख्यमंत्री योगी ने लोकभवन लखनऊ से वर्चुअल वितरण किया 11 लाख घरौनी आवासीय अभिलेख..”

सिद्धार्थनगर। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री यूपी योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ से वर्चुवल रूप से ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का वितरण किया गया। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण समारोह के अवसर पर लोहिया कला भवन में मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिकापाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जयप्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन की उपस्थिति में ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं विधायक बांसी जयप्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं विधायक बांसी जयप्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से शुभारम्भ किया।

भारत की आजादी के बाद पहली बार यह सम्भव हुआ कि आम जनमानस को घरौनी उपलब्ध हो रही है, इससे पहले भू-लेख पर जमीन आबादी/बंजर दर्ज रहता था। पहली बार आपको मालिकाना हक घरौनी का दिया जा रहा है। इस घरौनी से आपकी आर्थिक दिशा में बदलाव आयेगा। इस घरौनी से आप आसानी से ऋण ले सकते हैं।

विधायक बांसी जयप्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का प्रधानमंत्री द्वारा शुरूआत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा आज 11 लाख डिजिटल घरौनी का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने से इस योजना का लाभ मिला है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) बहुत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से नागरिक के रूप में अधिकार पत्र मिल रहा है। इससे काफी मदद मिलेगी। ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) का कार्य ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूर्ण किया गया है। जिसमें पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया गया है। घरौनी दर्ज होने पर इस पर आपका पूरा स्वामित्व होगा।

ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह द्वारा तहसील नौगढ़ के किशनलाल, सन्तराम, पूर्णमासी, बलिराज, इसरावती, प्रभावती, विजय प्रकाश, तहसील बांसी के विशुन, राजेन्द्र, कृपाल, तहसील शोहरतगढ़ के राम लखन, रामरती, राजेन्द्र, लटेरा, लालमन अहिर, तहसील इटवा के अजीजुल हसन, राम बहादुर, मोतीराम एवं तहसील डुमरियागंज के राम सबद, जयप्रकाश, श्यामलाल को घरौनी का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)उमाशंकर,उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप यादव,समस्त तहसीलदार समस्त तहसीलों के लेखपाल एवं लाभार्थियों की उपस्थिति रही।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464