सिद्धार्थनगर बांसी /दिनाँक-30 जून 2022
मुख्यमंत्री योगी द्वारा”एक जनपद एक उत्पाद” सामान्य सुविधा केंद्र “सी.एफ.सी” का वर्चुअल उदघाटन किया गया…
सिद्धार्थनगर। आज कैथोलिया मदुआपुर, विकास खंड-खेसरहा, बांसी में “एक जनपद एक उत्पाद” सामान्य सुविधा केंद्र(सी.एफ. सी.) का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल उदघाटन किया गया। इस मौके पर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल एवं शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर केंद्र का शुभारंभ किया।
इस दौरान मिशन रोजगार के अंतर्गत रोजगार संगम का आयोजन किया गया और प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन ऋण का वितरण हुआ। जिसमें 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। तथा वर्ष 2022-23 की ₹2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। लगभग 2 एकड़ में 6.5 करोड़ की लागत से निर्मित सामान्य सुविधा केंद्र का वर्चुअल उदघाटन किया। क्षेत्र में काला नमक के व्यापार को एक नया आयाम देने में काफ़ी मददगार साबित होगा।
इस कार्यक्रम के उदघाटन के पश्चात अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योग नवनीत सहगल ने सभा को संबोधित किया। आज के इस कार्यक्रम में डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में जनपद सिद्धार्थनगर के सभी जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों, तथा निदेशक सी.एफ.सी. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर रामचेत चौधरी आदि लोगों की उपस्थिति रही।