लखनऊ 09 अगस्त 2024
मुख्यमंत्री योगी ने “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” पर ज्ञात-अज्ञात महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पवित्र नाग पंचमी के अवसर पर आज लखनऊ में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’ के शुभारंभ का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पुस्तिका एवं डाक आवरण का विमोचन करने के साथ ही वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं !