Fri. Jan 3rd, 2025

मुख्यमंत्री योगी ने की बड़ी घोषणा, 32 कस्बों की चमकी किस्मत

उत्तरप्रदेश/लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने की बड़ी घोषणा, 32 कस्बों की चमकी किस्मतblank

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द 32 कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देने वाली है। नगर विकास विभाग ने नई नगर पंचायतों के गठन का प्रस्ताव की तैयारी कर ली है। कैबिनेट से जल्द मंजूरी लेकर अधिसूचना जारी होगी। विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव का फिलहाल परीक्षण किया जा रहा है।
सरकार ने 20 हजार से अधिक आबादी वाले सभी कस्बों को नगर पंचायत का दर्जा देकर शहर की तरह विकसित कराने की घोषणा की थी। साथ ही एक लाख तक की आबादी वाले बाजारों को नगर पालिका परिषद का दर्जा देने का भी एलान हुआ था। इसी कड़ी में नगर विकास विभाग ने नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया शुरू की है।
प्रदेश में इस समय कुल 490 नगर पंचायतें हैं। 32 नई नगर पंचायतों के बनने से इनकी संख्या 522 हो जाएगी और कुल नगर निकायों की संख्या 707 से बढ़कर 739 हो जाएगी।

(लखनऊ सेन्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो-कॉर्डिनेटर राज कुमार मिश्रा)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464