यूपी,गोरखपुर/दिनांक 06 जुलाई 2024
गोरखपुर दौरे के दौरान टीन सेड में रह रहे परिवार को मुख्यमंत्री योगी ने कमिश्नर को आदेश कर पीएम आवास योजना का दिलवाया लाभ.
मुख्य्मंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर थे,रास्ते में उनकी नजर टीन शेड के नीचे रह रहे परिवार पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाकर जानकारी ली,तो पूछने पर पता चला कि उस टीन सेड में रहने वाले गरीब परिवार के पास मकान बनाने के लिए पैसे नहीं हैं। आज तक इस फैमिली को किसी भी सरकारी आवासीय योजना का लाभ भी नहीं मिला है। मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी होने पर नाराज हो गए। तुरंत कमिश्नर को ऑर्डर दिया कि इन्हें “प्रधानमंत्री आवास योजना” का लाभ दिया जाए।