Sat. Jan 4th, 2025

मुख्यमंत्री योगी ने डुमरियागंज में चुनावी जनसभा में कहा कि सपा के शासन में गुंडा माफिया चला रहे थे सरकार

blank

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 21 मई 2024

मुख्यमंत्री योगी ने डुमरियागंज में चुनावी जनसभा में कहा कि सपा के शासन में गुंडा माफिया चला रहे थे सरकार

यदि सपा को दुबारा मौका दिया तो फिर से आतंकवादियों को मुकदमे वापस लेने का करेंगे कार्य/साथ मे देंगे माफियाओं को संरक्षण

प्रदेश की 24 करोड जनता ने समाजवादी पार्टी को पिछले 4चुनाव से किया है रिजेक्ट-मुख्यमंत्री योगी

आज जनपद सिद्धार्थनगर में लोकसभा 60डुमरियागंज में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस और प्रदेश में सपा की सरकार थी तो अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि काशी में संकट मोचन मंदिर,अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर,लखनऊ व वाराणसी में आतंकवादी हमला हुआ था। सीएम बनते ही सपा सरकार ने आतंकवादियों के मुकदमें को वापस लेने का कार्य किया था। तब न्यायालय ने कहा था कि आतंकी छूटेंगे नहीं,आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने की पैरवी करती है ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए।

सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर जमानत जप्त होगी। उन्होंने आगे कहा कि जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी और माफियाओं का चोली दामन का हमेंशा रिश्ता रहा है, इनको अलग-अलग नहीं देखा जा सकता। प्रदेश में हर माफिया का समाजवादी पार्टी के साथ रिश्ता रहै है। माफिया के प्रति इनकी गहरी संवेदना थी। इसीलिए प्रदेश की जनता ने इनको 2014,2017, 2019,2022 में प्रदेश की सत्ता से इनको बहिष्कार कर दिया। अबकी बार 400पार के नारे को सुनकर सपा के मुखिया चारों खाने चित हो गए हैं। प्रदेश में सपा कुल 62 सीट पर चुनाव लड़ रही है,हम आपको बता दें कि इस बार जनता इनका फिर से बहिष्कार करेगी और इन सभी सीटों पर इनकी जमानत जप्त हो जाएगी। अगर माफिया नेता बन पाएंगे तो गरीबों की संपत्ति पर फिर से कब्जा करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि जिस माफिया को गोरखपुर संत कबीर नगर की जनता ने भगाया है उसे समय महात्मा गौतम बुद्ध की धरती सिद्धार्थनगर में नहीं पनपने देंगे। अगर अपने इनको मौका दिया तो यही माफिया गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करेंगे। जब सपा के कार्यकाल में इस तरह की घटना होती थी तब हम सिद्धार्थनगर में आकर इन लोगों के खिलाफ आंदोलन करता था, तब आपको नया मिलता था। फिर ऐसी नौबत ना आने दे,यह माफिया केवल स्वार्थ के लिए यहां आए हैं। यह सत्ता में आये तो फिरसे किसी की जमीन कब्जा कर बंदूक के नोक पर लिखवाने कार्य करेंगे। इन माफिया को हम जीना हराम करेंगे लेकिन फिर भी यह माफिया आएंगे तो गुंडागर्दी का प्रयास करेंगे, रंगदारी वसूली करेंगे,अब ऐसी हालत में वोट और फैसला दोनों आपका है।

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब प्रचार के 3दिन सुर बचे हैं हर कार्यकर्ता 5घरो में जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मतदान करने की अपील करें।
इस दौरान प्रत्याशी जगदंबिकापाल, जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह यादव, सच्चिदानंद पांडे आदि ने संबोधित किया। मंत्री रजनी त्रिपाठी विधायक जय प्रताप सिंह श्यामधनी राही, विनय वर्मा, लोकसभा संयोजक समिति त्रिपाठी, फते बहादुर सिंह, विपिन सिंह, राजकुमार कुमार, अशोक तिवारी, राजू श्रीवास्तव,सुनील अग्रहरि, श्याम सुंदर अग्रहरि, अमरनाथ सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *