*लखनऊ-सी एम योगी के दिशा निर्देश-*
मुख्यमंत्री योगी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को गांवों में वरासत अभियान की कार्यवाही का मौके पर सत्यापन करने के निर्देश दिए-
अधिकारीगण वरासत अभियान के तहत निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज किए जाने की रैण्डम आधार पर पड़ताल करें-
प्रदेश में वरासत अभियान को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश-सी.एम
भीषण ठण्ड के दृष्टिगत रैनबसेरों का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए-सी. एम
शहरी व ग्रामीण इलाकों के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने तथा जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए जाने के निर्देश-सी.एम
दैवीय आपदाओं से होने वाली हानि को न्यूनतम करने के लिए लोगों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए आपदा से बचाव के उपायों के बारे में प्रशिक्षित किया जाए-सी.एम
उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के भवन निर्माण के लिए तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश ,
गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि की व्यवस्था के कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करें-
सी.एम
डी0एन0ए0 जांच के लिए प्रदेश में सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाए-सी एम
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट…)