Sat. Mar 29th, 2025

मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से स्वरोजगार संगम/ऋण वितरण मेला का शुभारम्भ किया

सिद्धार्थनगर 23 जून 2021

मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से स्वरोजगार संगम/ऋण वितरण मेला का शुभारम्भ कियाblank blank

मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथजी द्वारा आज वीडियो कॉनफ्रेन्सिंग के माध्यम से स्वरोजगार संगम/ऋण वितरण मेला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर एन0आई0सी0 सिद्धार्थनगर में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढावा देने के लिए लोन मेला आयोजित किया जाय। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढावा देने के लिए उनकी समस्याओं को दूर किया जाय। बैंको द्वारा ऋण जमानुपात का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाय। इस अवसर पर उन्होने ई-सेवा पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान जीवन के साथ-साथ आजीविका पर भी संकट था।

प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इस वर्ष कोरोना काल में औद्योगिक गतिविधिया एवं खेती-किसानी को कुछ शर्तो के साथ खोले रखा गया, हमारी प्राथमिकता कोरोना से जीवन के साथ-साथ जीविका को बचाना है। उन्होने कहा कि जबतक कोरोना समाप्त नही हो जाता तबतक हमे पूरी सतर्कता बरतनी होगी। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक युवाओं के होने के बावजूद भी हमारी बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है। पिछले वर्ष 40 लाख प्रवासी प्रदेश में आये थे तथा सभी को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया गया।

मुख्यमंत्री योगीजी ने कहा कि उद्योग क्षेत्र में पुरूषो के साथ-साथ आधी आबादी-महिलाओं को मिशन शक्ति से जोड़कर उद्योग स्थापना में अवसर प्रदान किया गया। उ0प्र0 में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है फिर भी हमें पूरी सावधानी रखनी होगी। प्रोटोकाल का पूरा पालन करना होगा। वैक्सीन कोरोना से लोगो का सुरक्षा कवच है। आने वाले समय अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करके कोरोना का टीका लगवाना है। संभावित कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना से बचाव का यह सर्वोत्तम तरीका है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भदोही, आगरा एंव गाजियाबाद के व्यापार संगठन पदाधिकारियों से वार्तालाप किया। उन्होने एम0एस0एम0ई0 के तहत वाराणसी, ललितपुर, प्रयागराज, गोरखपुर मथुरा एवं कानपुर देहात के ऋण प्राप्त कर्ता लाभार्थियों से संवाद करते हुए उनको शुभकामना व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होने 5 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एंव टूलकिट वितरित किया।

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होने कहा कि कोरोना काल में तकनीक का इस्तेमाल करके उद्योगों को बढावा दिया गया है। पूरे कोरोना काल में एम0एस0एम0ई0 को 2 लाख करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया है। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि पिछले वर्ष 73765 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया गया था। इस वर्ष 75 हजार करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 106 लाभार्थियों को धनराशि रू0 162.53 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजनान्तर्गत 79 लाभार्थियों को धनराशि रू0 110.31 लाख तथा एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत 40 लाभार्थियों को धनराशि रू0 86.81 लाख का ऋण स्वीकृत हुआ है।

आज प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वसीम खान को धनराशि रू0 10.00 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजनान्तर्गत देवेन्द्र प्रताप सिंह को धनराशि रू0 11.00 लाख, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत भानु प्रताप सिंह को धनराशि रू0 10.00 लाख तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जय प्रकाश को धनराशि रू0 2.00 लाख तथा सूर्यकान्त शर्मा को धनराशि रू0 5.00 लाख का स्वीकृत ऋण प्रमाण-पत्र दिया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि आदि उपस्थित थे।

( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा…)

Related Post