सिद्धार्थनगर 14 फरवरी 2023
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हिन्दू समुदाय के 478 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 51जोड़ो का हुआ विवाह
सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल के खाली प्रागंण में मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, बांसी जय प्रताप सिंह, इटवा माता प्रसाद पाण्डेय एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल के खाली प्रागंण मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हिन्दू समुदाय के 478 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 51 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोेगो को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो के विवाह के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी/विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सभी अधिकारियों एवं उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि तथागत गौतम बुद्ध की धरती पर नवयुगल जोड़ों को बधाई देते हुए कहा कि आज सभी नवयुगल जोड़े नये जीवन में प्रवेश कर रहे है उनको हमारी शुभकामना है कि आपका जीवन सुखमय हो।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिकापाल ने कहा कि जब हम बेटी की शादी तय करते है तब उनके रिस्तेदार व परिवार के लोग उपस्थित रहते है। आज जनपद सिद्धार्थनगर के बेटियों की शादी में पूरे जनपद के लोगो का आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है।सांसद पाल ने सभी नवयुगल जोड़ों को अर्शीवाद दिया।
सांसद जगदम्बिकापाल ने कहा कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जा रहे हैं जिससे अपना जीवन यापन कर सकते है। जनपद सिद्धार्थनगर में इन्वेस्टर समिट के माध्यम से निवेश किया जा रहा है। 10 हजार करोड़ के निवेश से जनपद में उद्योग की स्थापना होगी और लोगो को रोजगार प्राप्त होगा।
विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने कहा कि जो गरीब परिवार अपने बेटो/बेटियों की शादी धूमधाम से नही कर पाते है,इसलिए उनके लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन सभी परिवारो को जो इस योजना के पात्र पाये जायेगे उन्हे चिन्हित करके लाभान्वित किया जायेगा। उ0प्र0 सरकार यह चाहती है कि किसी भी गरीब परिवार को बेटी की शादी के लिए कर्ज न लेना पड़े। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत सभी समुदाय के लोगो का ध्यान रखा गया है। उ0प्र0 सरकार का नारा है “सबका साथ सबका विकास” के आधार पर कार्य कर रही है। प्रदेश में सामूहिक विवाह का आयोजन वर्ष 2017 से कराया जा रहा है, मुख्यमंत्री का आर्शीवाद आप सभी को प्राप्त हो। आप सभी लोगों को खुशहाल जीवन की हार्दिक शुभ्कामनाएं।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि जिन परिवारों में बच्चियां पैदा होती है तो उनके परिवार को बच्ची की शादी की चिन्ता रहती है।
लेकिन मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके बच्चियों का हाथ पीला करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से कराया जा रहा है,प्रदेश के 75 जनपदों में इस योजना के माध्यम से आज शादियां करायी जा रही है।
विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल हो तथा प्रेम सद्भाव के साथ अपना जीवन व्यतीत करे। सभी नवयुगल जोड़ों को इटवा विधायक ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आये हुए जोड़ों एवं उनके परिवारो, बारातियों को बधाई दी। सभी नवयुगल अच्छे से अपना जीवन व्यतीत करे। उन्होंने सभी जोड़ों को आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य सभी को कार्यक्रम में आने के आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत हिन्दू वर-बधू को पायल एक जोड़ी, विछिया एक जोड़ी, डिनर सेट (51 नग वर्तन) 01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 साड़ी कढ़ाई मैरून कलर, 01 पेटीकोट, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट भावर हेतु फेटा दिया गया।
वहीं मुस्लिम जोड़े हेतु पायल एक जोड़ी, एक चाॅदी की अंगूठी, डिनर सेट (51 नग वर्तन)01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 सूट दुपट्टा कढ़ाई मैरून कलर शादी हेतु, 01 सूट कपड़ा प्रिन्टेड डेली वियर, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट तथा प्रत्येक बधू के खाते में धनराशि रू0 35,000/दिया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपरोक्त केअतिरिक्त उप जिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत संतोष कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता,एस0पी0अग्रवाल,सबलू सहानी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।