सिद्धार्थनगर: 14 फरवरी 2025
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभ के लिए कराएं पंजीकरण-महिपाल सिंह
सिद्धार्थनगर: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन द्वारा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम प्रदेश के समस्त जनपदों सहित जनपद सिद्धार्थनगर में जिला प्रशासन द्वारा “दिनांक 23 फरवरी, 2025, आयोजन स्थल बी0एस0ए0 ग्राउन्ड,जिला कारागार के सामने, सिद्धार्थनगर” में 681 से अधिक जोड़ो (वर-वधू) का “विवाह कार्यक्रम” कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का चल वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह अन्तिम कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के द्वारा लाभ प्राप्त करने वाले जनपद के इच्छुक/पात्र जोड़े सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग होकर “विवाह” करना चाहते है, तो विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु निर्गत वेबसाइट/पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र के सहजजन सेवा केन्द्र अथवा स्वंय के माध्यम से भर सकते है।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन, सिद्धार्थनगर में किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। साथ ही ऑनलाइन आवदेन पत्र भरने में समस्या होने पर वर-वधू का फोटो, वर-वधू के मोबइल नम्बर, वर-वधू का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड अनिवार्य व शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र जिसमें आयु निर्धारित हो), तहसील से निर्गत पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, कन्या का जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की दशा में), कन्या के बैंक पास-बुक की छायाप्रति, के अभिलेखों सहित अधोहस्तक्षरी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है एवं दूरभाष पर जानकारी हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, सिद्धार्थनगर के मोबाइल नम्बर 9415168321 व पटल सहायक के मोबाइल नम्बर- 9918904022 पर भी सम्पर्क कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी, सिद्धार्थनगर महिपाल सिंह द्वारा दिया गया है।