सिद्धार्थनगर/दिनांक 29 जून 2024
मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज की अध्यक्षता व जिलाधिकारी की उपस्थिति में दानवीर भामाशाह की मनाई जयन्ती
व्यापारी कल्याण दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थी को रोजगार हेतु विभिन्न बैंकों द्वारा चार उद्योग हेतु,दस-दस लाख के चार चेक का वितरण किया गया
सिद्धार्थनगर। दानवीर भामाशाह की जयन्ती/व्यापारी कल्याण दिवस कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0,मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुआ। सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी द्वारा सांसद डुमरियागंज एवं विधायक कपिलवस्तु को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपत आर को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। दानवीर भामाशाह की जयन्ती/व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने कहा कि दानवीर भामाशाह महाराणा प्रताप के बाल्यकाल के मित्र, सहयोगी और विश्वासपात्र सलाहकार थे। जब महाराणा प्रताप अपना अस्तित्व बनाये रखने के लिए निराश होकर परिवार सहित पहाड़ियों में भटक रहे थे तब भामाशाह ने अपनी सम्पूर्ण धन सम्पदा उन्हें समर्पित कर दी। भामाशाह द्वारा दिल्ली की गद्दी के प्रलोभन को ठुकरा कर मेवाड़ की अस्मिता की रक्षा की थी।भामाशाह का जीवनकाल 52 वर्ष रहा। उदयपुर में उनके सम्मान में समाधि स्थल बना है और 31 दिसम्बर 2000 में उनके सम्मान में 3 रूपये का डाक टिकट जारी किया गया।
भामाशाह के योगदान ने न केवल महाराणा प्रताप को संघर्ष जारी रखने का साहस दिया बल्कि मेवाड़ की अस्मिता और सम्मान को भी सुरक्षित रखा। भामाशाह का मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम,दानवीरता और सेवा के कारण उनका नाम इतिहास में अमर हो गया। इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थी अटल बिहारी को वीडियो एण्ड फोटोग्राफी हेतु सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा 10 लाख का चेक, बृजेश गौतम को डी0जे0 वर्क्स हेतु सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा 10 लाख का चेक, मुकेश कुमार विरूवकर्मा को फर्नीचर उद्योग हेतु यूनियन बैंक द्वारा 10 लाख का चेक एवं राजकुमार को फर्नीचर उद्योग हेतु यूनियन बैंक द्वारा 10 लाख का चेक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपायुक्त राज्यकर सिद्धार्थ सौरभ बन्धु, उपायुक्त प्रभारी सचल दल रूद्र शेखर राय, राज्य कर अधिकारी प्रवीण कुमार कनौजिया,मधुसूदन दत्त त्रिपाठी, राम मूरत प्रसाद, सदाशिव त्रिपाठी व व्यापारी बंधु उपस्थित थे।