सिद्धार्थनगर 16 सितंबर 2022
मुख्य मंत्री योगी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास का वर्चुअल लोकापर्ण का सजीव प्रसारण जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में संपन्न हुआ
सिद्धार्थनगर। मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ आडिटोरियम लोकभवन से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित एन०आई०सी० में सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल,विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही, बांसी जय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन की उपथिति मे संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रदेश के 199 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 500 आंगनबाडी केन्द्रों का वर्चुअल लोकापर्ण किया गया तथा साथ-साथ दो पुस्तकों सक्षम एवं सशक्त आंगनबाड़ी का विमोचन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेष मणि सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी/मुख्य सेविकायें आदि उपस्थित थी।