सिद्धार्थनगर-17-06-020
मुख्य विकाश अधिकारी ने बीआरसी नौगढ में बने ए0एल0सी0 भवन का किया निरिक्षण
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बीoआरoसी नौगढ़ कैंपस में बने एoएलoसी भवन का निरीक्षण किया गया। बीआरसी कैंपस की बाउंड्री टूटी हुई है, कैंपस के अंदर कई जगह पर अगल-बगल के लोगों द्वाराअवैध निर्माण करा लिया गया है, परिसर में दो भवन अत्यंत जर्जर अवस्था में है जिसे डिमोलिश किया जाना है l परिसर में नगर पालिका द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था अधिशासी अधिकारी को उसे शीघ्र पूर्ण करा कर क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए l