सिद्धार्थनगर 07 जनवरी 2021
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत प्रान्तीय खण्ड,लो0नि0वि0 द्वारा कराये गये कार्यो का किया गया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा मनरेगा योजनान्तर्गत प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 द्वारा कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बिना कार्य कराये भुगतान होना पाया गया है। उक्त के क्रम में संबधित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं वसूली हेतु आदेश जारी किया गया है। परियोजना शोहरतगढ़ महला सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य पर श्री अश्वनी गुप्ता अवर अभियन्ता के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं मु0 रू0 49200 की वसूली, एस0पी0गौतम सहायक अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं मु0रू0 34440 का वसूली,वीरेन्द्र कुमार खण्डीय लेखाधिकारी को कठोर चेतावनी एवं 7380 की वसूली तथा रमाशंकर यादव अधिशासी अभियन्ता को कठोर चेतावनी एवं रू0 7380 की वसूली हेतु आदेश किया गया है। परियोजना चिल्हिया से पल्टादेवी सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य पर अश्वनी गुप्ता अवर अभियन्ता के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं मु0 रू0 49500 की वसूली श्री एस0पी0गौतम सहायक अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं मु0 रू0 34650 की वसूली वीरेन्द्र कुमार खण्डीय लेखाधिकारी को कठोर चेतावनी एवं 7425 की वसूली तथा श्री रमाशंकर यादव अधिशासी अभियन्ता को कठोर चेतावनी एवं रू0 7525 की वसूली हेतु निर्देश दिया गया है।
*उक्त जानकारी उपायुक्त मनरेगा श्री संजय शर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है*
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)