मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम चौखड़ा विकास खण्ड भनवापुर का निरीक्षण कर ग्राम में बने पचायत भवन, समुदायिक शौचालय एवं मनरेगा के कार्यों का किया सत्यापन

मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम चौखड़ा विकास खण्ड भनवापुर का निरीक्षण किया है ग्राम में पचायत भवन, समुदायिक शौचालय एवं मनरेगा के कार्यों का सत्यापन किया गया l ग्राम में पहले से बना पंचायत भवन का मरम्मत राज्य वित्त से कराया गया l पंचायतों में टाइल्स फर्श एवं दीवाल का मरम्मत कार्य कराया गया l कार्य कर रही है l सामुदायिक शौचालय का संचालन गंगा समूह के द्वारा किया जा रहा है l केयरटेकर द्वारा बताया गया कि 5-7 महिलाएं एवं 15-20 पुरुषों द्वारा शौचालय का प्रयोग किया जा रहा हैl पुरुष शौचालय की तरफ गंदगी पाया गया जिसे साफ कराने की निर्देश दिए गया l पेंटिंग का काम अभी अपूर्ण है जिसे ठीक करने कि निर्देश दिए गए l सामुदायिक शौचालय के पास हैंडवाश यूनिट का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए l पंचायत भवन में मनरेगा योजना से मिट्टी पटाई का कार्य कराए गए l पंचायत भवन परिसर में पार्क एवं ओपन जिम के उपकरण लगाए गए है l पार्क की उपकरण संचालित हैं l