शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर/दिनांक 05.01.2023
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मस्जिदया में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 05.01.2023 को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड- शोहरतगढ के ग्राम पंचायत मस्जिदया में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 65 गोवंश संरक्षित है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया गया कि नियमित पशु चिकित्सक भ्रमण करे एवम पशुओं के स्वास्थ्य का परिक्षण करे,गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा भूसा उपलब्ध पाया गया। उन्होंने हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। गौशाला में ठड़ से बचाव के लिए तिरपाल एवम अलाव की व्यवस्था कराया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि परिसर में एकत्र गोबर को कम्पोस्ट पिट में डलवाए एवम खाद का उपयोग करे,तिरपाल और अलाव का प्रबंध करें।