Sat. Apr 19th, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस आयोजन में किसानों की सुनी समस्याएं

blank

सिद्धार्थनगर 21 अगस्त 2024

मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस आयोजन में किसानों की समस्याओं को समय से पूर्ण करने का दिया निर्देश

जनपद सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया,बैठक में सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना,उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानो द्वारा की जा रही मांग को समय से पूर्ण कराये,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। कोई भी दुकानदार कालाबाजारी न करने पाये।

उक्त बैठक में सुनही उसका बाजार में नलकूप खराब की समस्या के बारे में किसानो द्वारा अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने नलकूप चालक का नम्बर सभी नलकूपो पर अंकित कराने का निर्देश दिया। किसानो द्वारा बाजार में खरपतवार नियंत्रण की डुप्लीकेट दवाओं की जांच कराने की मांग की गयी। व्यक्ति शौचालय के पात्र लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी अधिकारी किसानों की समस्याओं का शत प्रतिशत निस्तारण करायें।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बैठक में आए हुए समस्त अधिकारीगण व सम्मानित कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जीवन लाल, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपवनाधिकारी बीना त्रिपाठी,जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड,तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *