सिद्धार्थनगर/दिनाँक 07 नवंबर 2023
मुख्य विकास अधिकारी ने जीपी बसौंनी में मनरेगा कार्य का किया औचक निरीक्षण
मु0वि0अ0 ने निरीक्षण के दौरान सीआईबी बोर्ड न लगाए जाने व महिला मेट मौके पर अनुपस्थित मिलने पर तकनीकी सहायक सचिव को लगाई कड़ी फटकार…
बीडीओ नौगढ़ को दिया निर्देश/यदि बिना सीआईबी बोर्ड के भुगतान हुआ तो सभी के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही…...
सिद्धार्थनगर। आज मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा जीपी बसौंनी में मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर लेबर की उपस्थिति सही पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खुशी जाहिर की गई कि मौके पर मस्टर रोल के मुताबिक 75लेबर कार्य करते हुए पाए गए। परंतु मनरेगा कार्य के समय महिला मेट मौके पर उपस्थित नही थी इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सचिव को कार्य स्थल पर फटकार लगाई गई। मौके स्थल पर सीआईबी बोर्ड नही पाए जाने पर सचिव तकनीकी सहायक को शो काज जारी करने का निर्देश दिया,
बीडीओ नौगढ़ अरुण कुमार पांडेय को निर्देश दिया की यदि बिना सीआईबी बोर्ड के भुगतान हुआ तो सभी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।