सिद्धार्थनगर/04-12-020
मुख्य विकास अधिकारी ने दुग्ध अवशीतन केन्द्र, नौगढ़ का किया आकस्मिक निरीक्षण
![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
दूध का मूल्य दुग्ध विभाग द्वारा कम अंकलित करने की शिकायत की जा रही है। जिस कारण दूध के परीक्षण प्रक्रिया एवं अन्य बिन्दुओं के सत्यापन हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 04.12.2020 को दुग्ध अवशीतन केन्द्र, नौगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विकास खण्ड-बढ़नी एवं शोहरतगढ़ के विभिन्न समितिओं से इकत्र किये गये दूध की तौल कराकर उसका सी0एल0आर0, एस0एन0एफ0 तथा फैट की मात्रा को चेक करने की प्रक्रिया का गहनता से परीक्षण किया गया। केन्द्र द्वारा प्राप्त दूध के सापेक्ष भुगतान एवं अवशेष भुगतान का विवरण नही तैयार किया गया था। प्रतिदिन विक्रय किये गये दूध एवं अवशेष दूध के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। दुग्ध निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि लैक्टोमीटर का पुनः परीक्षण कराकर प्रस्तुत करें तथा समितियों से प्राप्त दूध, उसके भुगतान एवं अवशेष धनराशि का समितिवार पंजिका तैयार कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय विनय मिश्रा एवं गिरजेश, दुग्ध निरीक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थिति रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)