Wed. Jan 8th, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्वांचल विकास निधि राज्यांश के लोक निर्माण विभाग इटवा द्वारा कराए गए निम्न परियोजनाओं का किया स्थलीय सत्यापन

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-26-11-020

मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्वांचल विकास निधि राज्यांश के लोक निर्माण विभाग इटवा द्वारा कराए गए निम्न परियोजनाओं का किया स्थलीय सत्यापनblank blank blank blank blank

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूर्वांचल विकास निधि राज्यांश के लोक निर्माण विभाग इटवा द्वारा कराए गए निम्न परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया गयाl
1-बांसी-इटवा से रोड मझाउवा के आगे बहादुरपुर होते हुए तेलियाडीह रोड का निर्माण कार्य, अवमुक्त धनराशि 20.72 लाख के सापेक्ष 750 मीटर लंबाई में एवं 3.5 मीटर चौड़ाई में शून्य से लेपन कार्य कराया जाना था l प्राक्कलन के अनुसार 3.5 मीटर चौड़ाई में कार्य कराया जाना था, परंतु कुछ स्थानों पर विवाद होने के कारण 3 मीटर चौड़ाई में ही लेपन कार्य कराया गया है निर्देशित किया गया कि पुनः उप जिलाअधिकारी से सम्पर्क करके विवाद का निस्तारण करते हुए निर्धारित लम्बाई एवं चौड़ाई में कार्य पूर्ण कराने का प्रयास करें l 2nd किश्त की धनराशि ग्राम के प्राथमिक विद्यालय तक लेपन कार्य भी कराना सुनिश्चित करें l
2- बीटीआईडी मार्ग के किलोमीटर -32 से बिशनपुर बोर्डिहवा मार्ग से सैनी सम्पर्क मार्ग पर 1767 मीटर लंबाई एवं 3.00 मीटर चौड़ाई में लेपन कार्य कराया गया है एक्सईएन द्वारा बताया गया कि अवशेष भाग में सीसी रोड क निर्माण कराया जाना है l 2nd किश्त से कार्य पूर्ण कराया जाएगा l पूर्वांचल विकास निधि राज्यांश के लोक निर्माण विभाग इटवा द्वारा कराए गए निम्न परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया गया

1-बांसी-इटवा से रोड मझाउवा के आगे बहादुरपुर होते हुए तेलियाडीह रोड का निर्माण कार्य, अवमुक्त धनराशि 20.72 लाख के सापेक्ष 750 मीटर लंबाई में एवं 3.5 मीटर चौड़ाई में शून्य से लेपन कार्य कराया जाना था l प्राक्कलन के अनुसार 3.5 मीटर चौड़ाई में कार्य कराया जाना था, परंतु कुछ स्थानों पर विवाद होने के कारण 3 मीटर चौड़ाई में ही लेपन कार्य कराया गया है निर्देशित किया गया कि पुनः उप जिलाअधिकारी से सम्पर्क करके विवाद का निस्तारण करते हुए निर्धारित लम्बाई एवं चौड़ाई में कार्य पूर्ण कराने का प्रयास करें l 2nd किश्त की धनराशि ग्राम के प्राथमिक विद्यालय तक लेपन कार्य भी कराना सुनिश्चित करें l
2- बीटीआईडी मार्ग के किलोमीटर -32 से बिशनपुर बोर्डिहवा मार्ग से सैनी सम्पर्क मार्ग पर 1767 मीटर लंबाई एवं 3.00 मीटर चौड़ाई में लेपन कार्य कराया गया है एक्सईएन द्वारा बताया गया कि अवशेष भाग में सीसी रोड क निर्माण कराया जाना है l 2nd किश्त से कार्य पूर्ण कराया जाएगा l

(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post