Mon. Jan 6th, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने मरवाटिया माफ़ी में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

blank blank blank blank

सिद्धार्थनगर-दिनांक 16.01.2023

मुख्य विकास अधिकारी ने मरवाटिया माफ़ी में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 16.01.2023 को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड-उसका के ग्राम पंचायत मरवाटिया माफ़ी में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नीरज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, उसका, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, ग्राम सचिव एवम ग्राम प्रधान,केयर टेकर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 48 गोवंश संरक्षित है। जिसकी गणना करके सत्यापित किया गया एवं निर्देशित किया गया पशु चिकित्सक नियमित गौशाला का भ्रमण करे व पशुओं का स्वास्थ परिक्षण करे।

मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गोवंश के लिए पर्याप्त भूसा उपलब्ध पाया गया। खण्ड विकास अधिकारी बताया गया कि पर्याप्त भूसा क्रय किया गया है, ठंड से बचाव के लिए तिरपाल का प्रबन्ध किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने कहा कि गोवंश के लिए हरा चारा के व्यवस्था करने के भूमि किराए पर लिया गया है जिसमे चरी बोया गया है,गौशाला के बगल में गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए शेड का निर्माण कराया गया है,परन्तु इसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है l

मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी उसका को निर्देशित किया गया कि शेड में गोबर से खाद के निर्माण हेतु समूह की महिलाओं की सहभागिता से संचालन कराना सुनिश्चित करें l

Related Post