Fri. Mar 7th, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड-जोगिया कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर दिनांक 28.6.2022

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड-जोगिया कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 28.6.2022 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड-जोगिया कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मनोज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, जोगिया सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को जोगिया खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ग्राम में कार्यो का सत्यापन करने गये है। कार्यालय परिसर में सी0सी0 टी0वी0 कैमरा लगाया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक परिसर में साफ-सफाई कराने तथा उपरी तल पर जाने के लिए सीढी पुनः लगवाने के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये। कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव एवं ग्रान्ट रजिस्टर का अवलोकन किया गया। मनरेगा सेल में ग्राम पंचायत सिसवा में कराये गये इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य की पत्रावली का अवलोकन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से स्थलीय सत्यापन करते हुए आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में प्रमुख कक्ष में पेयजल की जॉच हेतु जनपद से प्रेषित किट रखी पायी गयी। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल सम्बन्धित ग्राम पचांयत को प्रेषित करते हुए सम्बन्धित सचिव से विलम्ब हेतु स्पष्टीकरण प्राप्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।

Related Post

You Missed