सिद्धार्थनगर-दिनांक 01.07.2022
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड बढ़नी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण..
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 01.07.2022 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खंड बढ़नी कार्यालय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय सतीश सिंह खण्ड विकास अधिकारी, बढ़नी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक है, कार्यालय में मनरेगा सेल एवम अन्य कक्ष का निरीक्षण किया गया l एनआरएलएम कक्ष के पास लगा आर.ओ. प्लांट के पास जल जमाव होने के कारण सोखता या जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिया गया l
मु0वि0अ0 द्वारा कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव एवं ग्रान्ट रजिस्टर का अवलोकन किया गया। ग्रांट रजिस्टर को अध्यावधिक करने के निर्देश दिया गया l मनरेगा सेल में ग्राम पंचायत में कराये गये मिट्टी पटाई कार्य की पत्रावली का अवलोकन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी से सीआईबी की फोटो लगाने तथा एफटीओ पर हस्ताक्षर युक्त कॉपी लगाने के निर्देश दिया गया l
मु0वि0अ0 द्वारा स्थलीय सत्यापन करते हुए आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कर्मचारी आवास में मरम्मत एवम रंगाई पुताई तथा पीछे की बाउंड्रीवॉल का मरम्मत कार्य तत्काल करावे l