Sun. Apr 20th, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने “विकास खण्ड बढ़नी में आयोजित ग्राम चौपाल में किया प्रतिभाग..

सिद्धार्थनगर/दिनांक 10.03.2023

मुख्य विकास अधिकारी ने “विकास खण्ड बढ़नी में आयोजित ग्राम चौपाल में किया प्रतिभाग..

बढ़नी-सिद्धार्थनगर। जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने आज “विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत धनधरा” मे आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया,चौपाल में संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, बढ़नी, एम.ओ.आई.सी,सी.डी.पी.ओ. सहित राजस्व, कृषि, पशुपालन सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। “अनुपस्थित ग्राम सचिव का वेतन बाधित करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया”

भारत सरकार एवम उoप्रo शासन द्वारा संचालित सभी लाभार्थी परक योजनाओं एवम जन-कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति एवम लाभार्थी का सत्यापन किया गया। पीडीएस राशन वितरण एवम बाल विकास विभाग द्वारा ड्राई राशन किट वितरण का सत्यापन प्रमाणीकरण लाभार्थी से किया गया, कोटेदार, आंगनवाड़ी, सफाई कर्मी, प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक के कार्य व्यवहार के सम्बन्ध में ग्राम वासियों से जानकारी प्राप्त किया गया। ग्राम वासियों द्वारा सभी के कार्यों को संतोषजनक बताया गया। सभी ग्राम वासियों से आयुष्मान भारत योजना से आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने तथा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करने पेंशन योजनाओं में आधार जोड़ने का अनुरोध किया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम में सभी चकमार्ग की सूची प्राप्त कर उप-जिलाधिकारी के सहयोग से उनको कब्ज़ा मुक्त कराकर मनरेगा से मिट्टी पटाई करना सुनिश्चित करें।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471