Tue. Jan 7th, 2025

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड-जोगिया का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 21 अगस्त 2023

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड-जोगिया का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 21.8.2023 को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय विकास खण्ड-जोगिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अरूण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यालय परिसर में पीछे की तरफ़ साफ सफाई कराने के निर्देश दिया गया। कार्यालय में लेखा, स्थापना पटल सहित सभी पटल एवम मनेरगा सेल में पत्रवली/अभिलेखों के रख रखाव का अवलोकन किया गया। ग्रांट रजिस्टर का अपूर्ण मिला, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्रांट रजिस्टर के सभी पार्ट पूर्ण कराकर स्वयं अवलोकित करें। मनरेगा सेल में ग्राम पंचायत गोनहा में तिर्रु के घर से प्रकाश गिरि के घर तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य की पत्रावली का अवलोकन किया गया, फाइल में मस्टररोल पर श्रमिक की उपस्थिति एवम श्रमिक के अंगूठा का निशान के साथ नाम अंकित करने तथा सभी बिल को पास एंड कैंसल करने के निर्देश दिया गया l लेखा सहायक को निर्देशित किया गया कि आयुक्त, ग्राम्य विकास महोदय द्वारा निर्गत भुगतान से पूर्व 8.4.9 चेक लिस्ट के अनुसार पत्रावली एवम अभिलेख तैयार करें l

विकास खण्ड कार्यालय के उपरान्त ग्राम पंचायत बांकी के ग्राम धोबहा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिट्टी पटाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। परिसर में मिट्टी पटाई कार्य कराया जा रहा है, मस्टररोल के अनुसार 62 श्रमिक नियोजित किए गए है, परन्तु मौके पर सभी श्रमिक उपस्थित नही पाए गए। ग्राम रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि नाग पंचमी का त्योहार होने के कारण कुछ लोग काम पर नहीं आए है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मस्टररोल पर उपस्थित श्रमिक का एमएमएस कराया जाय, व जहां पर सीआईबी बोर्ड नही लगाया गया है वहां के ग्राम सचिव व ग्राम रोज़गार सेवक को निर्देशित किया गया कि सीआईबी लगाना सुनिश्चित करें।

Related Post